बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हसनपुर स्थित एक फार्म हाउस दिल्ली के स्क्रैप व्यापारी को धोखे से बुलाकर बंधक बनाकर 2.50 लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए गए। चार आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया, जिसमें से तीन आरोपी खुद को पुलिस की स्पेशल टीम बता रहे थे। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर भाजपा नेता समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से लूटी गई रकम भी बरामद हो गई है। दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र निवासी शहजाद पुत्र खुर्शीद स्क्रैप का कारोबार करता है। 11 दिसंबर को शहजाद के पास एक कॉल आई। कॉलकर्ता ने खुद को साजिद निवासी बुलंदशहर बताते हुए कहा कि उसके पास काफी मात्रा में एल्युमीनियम है। अगर उसे खरीदना है तो बुलंदशहर आकर देख ले। 12 दिसंबर को साजिद बुलंदशहर पहुंचा, जहां उसे गांव हसनपुर के एक फार्म हाउस में कुछ स्क्रैप दिखाया गया...