नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- राजधानी दिल्ली के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 से बालवाटिका और पहली कक्षा में दाखिले के लिए उम्र सीमा में बदलाव किया गया है। अब पहली कक्षा में दाखिले की उम्र छह से सात वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकारियों के अनुसार, शिक्षा निदेशालय ने न्यूनतम और अधिकतम आयु को एक समान करने की घोषणा की है। इसके तहत बालवाटिका एक में बच्चों की उम्र तीन से चार वर्ष, बालवाटिका दो के लिए चार से पांच वर्ष, बालवाटिका तीन के लिए पांच से छह वर्ष और पहली कक्षा में छह से सात वर्ष निर्धारित की गई है। इस बदलाव का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुरूप स्कूली शिक्षा के आधारभूत चरण को पुनर्गठित करना है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल प्रमुख उम्र में छूट दे सके...