नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। इसके तहत स्कूलों में मॉक ड्रिल का भी आयोजन होगा। इसको लेकर दिल्ली के उपराजयपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में 'डिजास्टर रेडी स्कूल कैंपेन' की शुरुआत की। अभियान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) के सहयोग से शुरू किया गया है।दो दिन ट्रेनिंग मॉक ड्रिल बताया जाता है कि अभियान के पहले चरण में दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की स्ट्रक्चरल ट्रेनिंग एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सनद रहे ऑपरेशन सिंदूर से पहले दिल्ली ...