नई दिल्ली, मई 6 -- दिल्ली सरकार के स्कूलों में दो नए एजुकेशन प्रोग्राम 15 अगस्त को शुरू किए जाएंगे। उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र और दृष्टि का नया युग (एनईईईवी) और साइंस ऑफ लिविंग शैक्षणिक कार्यक्रम को राज्य सरकार शुरू करेगी। यह कार्यक्रम पिछली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर और खुशी पाठ्यक्रम की जगह पर शुरू किए जाएंगे। इससे पहले इस वर्ष 25 मार्च को दिल्ली सरकार के बजट प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एनईईई शैक्षणिक कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। जिसे आठवीं से बारहवी कक्षा के सभी स्कूलों में शुरू किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि एनईईईवी शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत छात्रों को उद्यमशीलता से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए छात्रों के समूह को 20 हजार रुपये के फंड दिए जाएंगे। इस पहल को शुर...