नई दिल्ली। आशीष सिंह, मई 25 -- दिल्ली सरकार ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शौर्य गाथा को जल्द स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा बना सकती है। शिक्षाविदों और विषय के विशेषज्ञों से इसके प्रारूप पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। साथ ही, उनसे सुझाव मांगे गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और शिक्षा निदेशालय इसे लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने में जुटा है।  शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इसे लागू करने के लिए डिटेल प्लान बनाया जा रहा है। इसे हाल ही में शामिल किए गए राष्ट्रनीति कार्यक्रम के अंतर्गत सेना की वीरता की गाथा पाठ्यक्रम में पढ़ाने की योजना है। शुरू में पाठ्यक्रम 8वीं से 12वीं क्लास तक के लिए शुरू किया जा सकता है। इसके बाद पाठ्यक्रम को अन्य क्लासों में लागू किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो गर्मी की छुट्टिय...