नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- राजधानी दिल्ली के लगभग 1700 से अधिक प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के तहत नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले 4 दिसंबर से शुरू होंगे। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। चयनित छात्रों की पहली लिस्ट 23 जनवरी, 2026 को आएगी। इसमें स्कूलों को वेटिंग लिस्ट और छात्रों को दिए गए अंक भी प्रदर्शित करने होंगे। इसी तरह चयनित छात्रों की दूसरी लिस्ट 9 फरवरी को आएगी। यह दाखिला प्रक्रिया सामान्य श्रेणी की 75 फीसदी (ओपन सीटों) के लिए है। आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग की 25 फीसदी सीटों के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। स्कूल अभिभावकों से दाखिला रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर सिर्फ 25 रुपये ले सकते हैं। वहीं, अभिभावकों के लिए स्कूल का प्रॉस्पेक्टस खरीदना विकल्प होगा। शिक्षा निदेशालय ने कहा कि ड्रॉ चाहे...