नई दिल्ली, मई 17 -- दिल्ली के स्कूलों में छुट्टियों के दौरान चलाए जाने वाले इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें स्कूल के प्रमुखों को सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सार्थक अनुभव दिलाना है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों के दौरान स्कूल आधारित इंटर्नशिप के लिए सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। यह कदम छात्रों को कार्यस्थल पर सुरक्षित, कौशल-प्रासंगिक और लाभकारी प्रशिक्षण प्रदान करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। 13 मई को जारी एक सर्कुलर में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रमुखों और नामित रिसोर्स पर्सन को इंटर्नशिप की अधिक बारीकी से निगरानी और ...