नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में स्कूलों को बार-बार मिल रही बम की धमकी पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था फेल है। आप नेताओं ने कहा कि शनिवार को एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और अफरातफरी मच गई। बच्चे और अभिभावक खौफ में हैं। अरविंद केजरीवाल ने एक्स हैंडल पर की पोस्ट में कहा कि एक साल से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, लेकिन आरोपी को पकड़ने में दिल्ली पुलिस असफल रही है। बम की धमकी मिलने से अफरातफरी मच जाती है और स्कूलों की छुट्टी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राजधानी की सुरक्षा नहीं संभाल पा रही है। वहीं, दिल्ली विधानसभा में...