नई दिल्ली, फरवरी 22 -- भारत में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को शाहदरा जिला पुलिस की विदेशी प्रकोष्ठ सेल ने 19 फरवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाह अली ने सीमापुरी के डी-ब्लॉक इलाके में पिछले पांच साल से चाय की दुकान खोल रखी थी। पुलिस ने उसे आर के पुरम स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) में पेश किया। जहां से उसे निर्वासित करने के लिए हिरासत केंद्र में भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि टीम लगातार इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की जांच पड़ताल कर रही है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बांग्लादेशी नागरिक नई सीमापुरी डी ब्लॉक इलाके में चाय की दुकान चला रहा है। पुलिस की टीम ने दबिश देकर वहां से शाह अली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि वह बेगरहाट बांग्लादेश का ...