वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट स्थित आइडिकयल होटल्स ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक ने कंपनी के शेयर में बड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए दिल्ली निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट पुलिस छानबीन में जुटी है। भदोही के लोहराखास निवासी श्रीराम मौर्य ने तहरीर में बताया कि वह कंपनी के निदेशक और शेयरहोल्डर हैं। 19 मई 2025 को ईमेल के जरिए सूचित किया गया कि उनके नाम से डीमैट के लिए शेयर भेजे गए हैं। जब उन्होंने कंपनी अभिलेखों और शेयर सर्टिफिकेटों की जांच की तो पाया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर तत्कालीन चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रकाश गुप्ता और उसके बेटे धीरज गुप्ता ने कंपनी के शेयर अपने परिजनों के नाम स्थानांतरित कर लिए हैं। बताया कि आरोपी प्रकाश गुप्ता नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 18 हनुमान र...