नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Delhi CM Shri School Admission 2025: दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के तहत दाखिले की दौड़ आज बुधवार से शुरू हो रही है। दिल्ली के 75 में से 33 सीएम श्री स्कूलों की कक्षा 6, 7 और 8 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इस सत्र से 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित किए हैं। इनमें एडमिशन के लिए 30 जुलाई से 15 अगस्त तक निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 23 अगस्त और 30 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परिणाम 10 सितंबर को घोषित होंगे। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि 15 सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया संपन्न करनी होगी। इन स्कूलों में आवेदन करने के पात्र वही छात्र हैं, जो दिल्ली के निवासी हैं। साथ ही, किसी मा...