नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के नागरिकों को 12 अक्तूबर तक दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने फ्लैटों को खाली करने के लिए कहा है। फ्लैटों के खाली होने के बाद डीडीए प्रशासन अपार्टमेंट के ध्वस्त करने की कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू करेगा। अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने सभी निवासियों से अपने-अपने फ्लैटों को रविवार तक खाली करने की अपील की है। इससे पहले लंबे संघर्ष के बाद अगस्त महीने से अपार्टमेंट के निवासियों को डीडीए प्रशासन से रेंट मिलना शुरू हो गया था। इसमें अगस्त से कई फ्लैट मालिकों को डीडीए ने फ्लैटों की श्रेणियों के अनुसार रेंट जारी करना शुरू कर दिया था। इस संबंध में सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के अध्यक्ष अमरेंद्र राजेश ने बताया कि अपार्टमेंट को नवंबर 2022 में आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वर्ष...