बागपत, अक्टूबर 29 -- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को आईआईटी कानपुर की टीम द्वारा क्लाउड सीडिंग की गई। खेकड़ा क्षेत्र में भी इस प्रक्रिया के बाद हल्की बारिश होने की संभावना है। कृषि वैज्ञानिक विकास मलिक ने बताया कि दिल्ली सरकार की पहल पर प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए यह वैज्ञानिक प्रयोग किया गया है। क्लाउड सीडिंग के तहत बादलों में रासायनिक पदार्थों का छिड़काव किया गया, जिससे कृत्रिम रूप से बारिश कराई जा सके। इस दौरान विशेष विमान ने दिल्ली के बुराड़ी, गाजियाबाद के भोजपुर और बागपत के खेकड़ा क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरकर कृत्रिम वर्षा के प्रयोग किए। खेकड़ा क्षेत्र में भी इस प्रक्रिया के बाद हल्की बारिश होने की संभावना है। बताया कि इस तकनीक से हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों को नीचे लाने में मदद मिलती है, जिससे वाय...