नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बारिश के बीच दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम बदल गया है। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की चेतावनी दी है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट (येलो, ऑरेंज या रेड) जारी नहीं किया गया है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...