मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। पुलिस मुठभेड में ढेर हुए एक लाख के इनामी बदमाश ने वर्ष 2005 में दिल्ली की कमला मार्केट में सर्राफ के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैती के दौरान उसने सर्राफ की हत्या कर दी। इस हत्या व डकैती से कुख्यात नईम ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। वह सबसे पहले कुख्यात रहे नफीस कालिया के गैंग में शामिल हुआ। उसके बाद उसने दोबारा मुडकर नहीं देखा। एक के बाद एक वह अपराध करता चला गया। एक लाख के इनामी नईम कुरैशी ने वर्ष 2005 में दिल्ली के कमला मार्केट में सर्राफ की हत्या कर उसके यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश रहे नफीस कालिया के गैंग में शामिल होने उसने वर्ष 2012 में दिल्ली के करोल बाग में व्यापारी की हत्या कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड में मारे गए बदमाश पर...