नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार दिल्ली के सराफा बाजार में त्योहारी सीजन के दौरान पहली बार एडवांस बुकिंग लेना बंद कर दिया गया है। कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी के दामों में इस तरह की तेजी पहले कभी नहीं देखी गई। सप्ताह पहले बुकिंग लेने पर डिलीवरी के समय दाम और बढ़ सकते हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान का डर है। आमतौर पर धनतेरस पर आभूषणों की बुकिंग महीनों पहले हो जाती थी। ग्राहक टोकन मनी जमा कर आभूषण पसंद कर लेते थे और डिलीवरी के दिन पूरा भुगतान करके उसे ले जाते थे, लेकिन इस बार लगातार बढ़ते दामों के कारण थोक और खुदरा व्यापारियों ने एडवांस बुकिंग लेना बंद कर दिया है। कूचा महाजनी की ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि सोने और चांदी की बड़ी मात्रा में बुकिंग करने वाले कई कार...