नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली सरकार अपने सरकारी स्कूलों में 5,300 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक विशाल भर्ती अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSB) ने 5,346 शिक्षक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 5,346 शिक्षक पदों के लिए 9 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। भर्ती विज्ञापन में दी गई शर्तों के मुताबिक, आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। डाक या हाथ से भेजे आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा। कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में उनके कार्यकाल के आधार पर एक बार ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। कॉन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट होगी। इसके लिए शर्त होगी कि आवेदक को किसी विशेष साल में कम से कम...