नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने राजधानी के सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में 10,000 एयर प्यूरीफायर लगाने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने वायु प्रदूषण के लिए पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर एक फिर जोरदार हमला बोला। मंत्री आशीष सूद ने कहा कि हमारे शहरी विकास विभाग ने कई सुधार किए हैं। घोघा में वेस्ट-टू-गैस प्लांट का उद्घाटन किया गया है। क्लासरूम में 10,000 एयर प्यूरीफायर लगाए जाने वाले हैं। हमने आज इसका टेंडर जारी कर दिया है। हर विभाग ने ऐसे क्रांतिकारी काम किए हैं, ये सभी लंबी अवधि की योजनाएं हैं। इसमें समय लगेगा। मैं दिल्ली के लोगों, दिल्ली के युवाओं को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार पीआर एक्टिविटीज के बजाय दिल्ली की हवा को बेहतर बनाने के लिए लंबी अवधि के प्रशासनिक सुधार कर रही है। उन्होंने ...