नई दिल्ली, मार्च 12 -- दिल्ली के सरकारी स्कूलों को योजनाबद्ध तरीके से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को इस्तेमाल से बाहर करने निर्देश दिया गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने पर्यावरण विभाग से मिले निर्देश के बाद सभी सरकारी स्कूलों को इस बारे में आदेश दिया है। SUP का इस्तेमाल आमतौर पर खाना और पेय पदार्थ परोसने के लिए किया जाता है। जिनमें कप, स्ट्रॉ, पैकिंग फिल्म और अन्य सामान शामिल है। इस बारे में मंगलवार को जारी एक सर्कुलर में निदेशालय की तरफ से कहा गया, 'सभी सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा इससे परहेज करने का निर्देश दिया जाता है।' इससे पहले 28 फरवरी को पर्यावरण विभाग ने एक एडवायजरी जारी करते हुए कहा था कि SUP नॉन-बायोडिग्रेडेबल है यानी स्वतः नष्ट होने योग्य नहीं है और ऑक्सीजन...