नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र, अभिभावक और शिक्षक अब एक ही प्लैटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं। दिल्ली सरकार ने शिक्षा और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए स्कूल वेब ऐप लॉन्च किया है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को कहा कि यह सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि देश की शिक्षा-प्रणाली में एक नया अध्याय है। इस ऐप के माध्यम से टाइम टेबल, होमवर्क, हाजिरी और परीक्षा परिणाम जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अब घर बैठे उपलब्ध होंगी। तकनीक का यह उपयोग अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से निरंतर जुड़े रहने का अवसर देगा। साथ ही, स्कूल और अभिभावक के बीच संवाद को और मजबूत करने में मददगार साबित होगा। शिक्षा मंत्री सूद ने कहा कि यह डिजिटल प्लैटफॉर्म विद्यार्थियों में उद्यमिता और नवाचार की भ...