नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को AI ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) दिल्ली ने शुक्रवार को जारी एक परिपत्र में कहा कि यह पहल सरकारी स्कूल के शिक्षकों को टीचिंग के नए दृष्टिकोण अपनाने के साथ ही छात्रों को डिजिटल क्षेत्र के लिए तैयार करने में मदद करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि एआई ट्रेनिंग दिए जाने के बाद फॉलो-अप सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें शिक्षकों से पूछा जाएगा कि वे एआई का कितना अच्छा उपयोग कर पा रहे हैं।क्या-क्या सिखाया जाएगा? एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूली शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण से शिक्षक यह सीखेंगे कि कक्षा में एआई टूल्स का इस्तेमाल कैसे करें? टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पढ़ाई को हर छात्र ...