नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने शौचालयों सहित स्कूल भवनों के वार्षिक रखरखाव, चारदीवारी की रंगाई, रैंप व अन्य कार्यों के लिए पैसे मंजूर किए हैं। यह राशि समग्र शिक्षा योजना के तहत जारी की जाएगी। दिल्ली सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत 2645 सरकारी स्कूलों के लिए समग्र स्कूल अनुदान के रूप में 20.20 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस पैसे से स्टेशनरी, छोटी-मोटी मरम्मत, प्राथमिक उपचार और अन्य संसाधनों जैसे परिचालन व्यय शामिल हैं। साथ ही, इसका एक हिस्सा स्वच्छता गतिविधियों में लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार, शिक्षा निदेशालय (डीओई), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी बोर्ड (डीसीबी) द्वारा संचालित स्कूलों के ...