नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 22 -- दिल्ली के मोती नगर स्थित आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में गुरुवार को इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने अस्पताल प्रशासन को शिकायत देकर स्थानीय भाजपा विधायक हरीश खुराना और उनके लोगों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। साथ ही, संस्थागत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफएआइएमए), एम्स रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के आरडीए ने भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। ट्रेनी डॉक्टरों का कहना है कि सुबह करीब 11:15 बजे इमरजेंसी में चार-पांच लोग एक 10 वर्षीय बच्चे को दिखाने के लिए पहुंचे। बच्चे की एक अंगुली में चोट लगी थी। वे जल्दी इल...