नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में 'कलर कोडिंग' क्लीनलिनेस बेडशीट व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत वहां हर दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट बिछाई जाएगी और इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य बताते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और मरीजों को अच्छा महसूस कराकर मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूत करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। इस नई 'कलर कोडिंग' बेडशीट व्यवस्था के तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सोमवार को सफेद, मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरा , गुरुवार को बैंगनी, शुक्रवार को नीला, शनिवार को हल्का ग्रे और रविवार के दिन पीच कलर के बेडशीट बिछाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह बदलाव '...