नई दिल्ली, जनवरी 16 -- राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में गुरुवार को हुई एक दुखद दुर्घटना में लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा गली नंबर-9 में स्थित एक क्रॉकरी फैक्टरी में हुआ। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान समयपुर बादली स्थित कोयला वाली गली निवासी 32 वर्षीय हरिओम और 45 वर्षीय संजय मिश्रा के रूप में हुई है। ये दोनों फैक्टरी में फोरमैन के तौर पर नौकरी करते थे। पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे पीसीआर को सूचना मिली कि फैक्टरी के अंदर लिफ्ट की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दोनों को पास के भारत अस्पताल में ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस जब उस अस्पताल पहुंची, तो यहां पता चला कि दोनों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल के लिए...