नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली के गृह एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार शाम वसंत विहार स्थित कुली कैम्प नाइट शेल्टर का दौरा किया जहां आग लगने से दो लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवार को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने पर सरकार विचार कर रही है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के सभी रैन बसेरों का फोरेंसिक ऑडिट और फिजिकल ऑडिट कराया जाएगा। दिल्ली के गृह एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने वसंत विहार स्थित रैन बसेरा जाकर नुकसान की जानकारी ली और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर राहत कार्यों की समीक्षा की। दौरे में उनके साथ आरके पुरम के विधायक अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे। आशीष सूद ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और संबंधित विभागों की टीमें राहत एवं पुनर्वास कार्य में...