नई दिल्ली, मार्च 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के सभी 6 मंत्रियों के लिए गुरुवार को सचिव की नियुक्ति कर दी गई। इसके लिए 6 दानिक्स अधिकारियों का तबादला कर उन्हें मंत्री का सचिव बनाया गया है। उप-राज्यपाल की तरफ से इन तबादलों को मंजूरी दी गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा का सचिव दानिक्स अधिकारी राजीव शुक्ला को बनाया गया है। फिलहाल वह विशेष सचिव लैंड एंड बिल्डिंग के पद पर कार्यरत थे। डीजीए के निदेशक पद पर तैनात अनूप ठाकुर को दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद का सचिव बनाया गया है। एनडीएमसी में निदेशक के पद पर कार्यरत मोहित मिश्रा को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का सचिव नियुक्त किया गया है। व्यापार एवं कर विभाग में तैनात संयुक्त आयुक्त वडोदारिया करणजीत को मंत्री रविन्द्र सिंह (इंदराज) के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उत...