नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- दिल्ली का लोक नायक अस्पताल (LNH)इन दिनों एक ऐसी मुसीबत में फंसा है, जो मरीजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं। पिछले दो हफ्तों से यहां MRI और CT स्कैन की सेवाएं ठप हैं। इसकी वदह से मरीजों को या तो प्राइवेट सेंटर में हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, या फिर 2028 तक की लंबी तारीखें थमा दी जा रही हैं।मरीजों को हो रही परेशानी लोक नायक अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग ने 30 सितंबर को एक पत्र में लिखा, 'MRI और CT स्कैन सेवाएं तुरंत प्रभाव से बंद है।' इसकी वजह अस्पताल का डिजिटल प्लेटफॉर्म PACS (Picture Archiving and Communication System), जो मेडिकल इमेज को स्टोर और शेयर करता है, 23 सितंबर से खराब पड़ा है। इंजीनियर इसे ठीक करने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं है। ऊपर से MRI और CT फिल्मों की कमी ने हालात को और बिगाड़...