रणविजय सिंह, अक्टूबर 5 -- सोशल मीडिया पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक-एक बेड पर दो-दो महिला मरीज दिख रही हैं। कुछ मरीज फर्श पर भी बैठे दिख रहे हैं। अपनी मां के इलाज के लिए पहुंची एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आपबीती बताई है और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली बयान किया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को पोस्ट कर सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बदहाल होने का आरोप लगाया है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली के अधिकतर सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। आवश्यक दवाएं नहीं है। वीडियो में एक युवती और एक नर्स स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नोकझोंक करती दिख रही हैं। एक अन्य वीडियो में एक युवती कह रही है कि एम्स के बाद सफदरजंग...