नई दिल्ली। एएनआई, अप्रैल 26 -- दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने 36 वर्षीय एक महिला पर बेहद जटिल रोबोटिक सर्जरी कर दुनिया का सबसे बड़ा बड़ा एड्रेनल ट्यूमर निकाला है। सफदरजंग अस्पताल के लिए यह एक बड़ी और नई उपलब्धि मानी जा रही है। सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एमएस) डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि 18.2 x 13.5 सेमी साइज का यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर है जिसे रोबोट द्वारा हटाया गया है। यह जटिल रोबोटिक सर्जरी यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. पवन वासुदेवा ने डॉ. नीरज कुमार और डॉ अविषेक मंडल के साथ मिलकर की। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. सुशील, डॉ. भव्या और डॉ. मेघा शामिल थे। यह सर्जरी काफी खतरों से भरी हुई थी, क्योंकि ट्यूमर न सिर्फ बहुत बड़ा हो गया था, बल्कि शरीर के तीन महत्वपूर्ण अंगों- इंफीरियर वेना...