पीटीआई, अक्टूबर 1 -- दिल्ली में संजय वन के पास चोर-पुलिस के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में संजय वन के पास पुलिस ने एक भगोड़े अपराधी को गोली मार दी। इस गोलीबारी में बवाना निवासी 26 वर्षीय अरमान को गोली लगी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। घटना सुबह करीब 6.15 बजे हुई, जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अरुणा आसफ अली रोड के पास दो लोगों को रोकने की कोशिश की। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया, जब संदिग्धों को रोका गया, तो उन्होंने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर कथित तौर पर गोलियां चला दीं। चोरों द्वारा गोलीबारी होती देख पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी (ठाएं-ठाएं) हुई। बवाना निवासी...