देवघर, फरवरी 23 -- देवघर। दिल्ली से देवघर आए एक श्रद्धालु की मोबाइल चोरी कर उससे अवैध रूप से 1 लाख 27 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित श्रद्धालु दिल्ली के बलिठा निवासी अर्जुन रत्नाकर है। जानकारी के अनुसार मोबाइल गुरुवार को उस वक्त हुई जब श्रद्धालु नाश्ता करने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड के पास रुका था। मोबाइल चोरी होने के बाद श्रद्धालु अन्य के साथ बासुकीनाथ पूजा-अर्चना के लिए चले गए। देर शाम वहां से लौटने के बाद मामले की शिकायत नगर थाना में दी। वहीं शुक्रवार दोपहर 2 बजे श्रद्धालु जब एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गया, तो देखा कि उनके खाते से 1 लाख 27 हजार रुपए उड़ा लिया गया है। बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि रुपए अवैध रूप से ट्रांसफर कर लिए गए हैं। उसके बाद श्रद्धालु ने पुन: नगर थाना में सूचना दी। मामला साइबर थाना का होने के कारण ...