नई दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित एक शोरूम पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने शोरूम में तोड़फोड़ की और स्टाफ को भी कथित तौर पर पीटा। यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है आरोपी ने अपने गुर्गों को लेकर शोरूम पर हमला बोला था। इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। मारपीट पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। यह सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें आरोपी के साथ उसकी बहनें और अन्य तीन लोग दुकान में तोड़फोड़ के अलावा दुकान के स्टाफ से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ये लोग मुख्य काउंटर पर बैठे शख्स से पहले तो बहस करते हैं, फिर अचानक से उसे घेरकर बुरी तरह पीटना शुरू कर देते हैं। आरोपी पीड़ितों को करीब पांच मिनट तक पीटते हैं...