नई दिल्ली, जनवरी 4 -- राजधानी दिल्ली के शाहदरा में बुजुर्ग दंपती के डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान वीरेंद्र कुमार बंसल (75 साल) और उनकी पत्नी प्रवेश बंसल (65 साल) के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें- Noida : इंडियन ऑयल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की 17वें फ्लोर से गिरकर मौतपीसीआर को रात 12.30 बजे मिली डबल मर्डर की सूचना दिल्ली पुलिस रविवार सुबह इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मानसरोवर पार्क थाने में रात 12.30 बजे एक पीसीआई कॉल आई। इसके बात जांच अधिकारी पुलिस स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां पीसीआर कॉल करने वाले वै...