नई दिल्ली, जुलाई 13 -- दिल्ली के शाहदरा में जीटी रोड पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर करीब एक किलोमीटर हिस्से में टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे हुए मिलने का दावा किया गया है। स्थानीय भाजपा विधायक संजय गोयल ने मौके पर पहुंचकर शरारती तत्वों पर जानबूझकर माहौल बिगाड़ने का शक जताया। वहीं, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसका संज्ञान लिया है और केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कांवड़ यात्रा में कोई व्यवधान नहीं होने देगी। शनिवार रात को शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के छोटे-छोटे टुकड़े बिखरे होने की जानकारी मिलते ही रात में भाजपा विधायक खुद मौके पर पहुंच गए। उन्हें करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलकर कांच के टुकड़े इकट्ठे करते देखा गया। इस दौरान बनाए एक वीडियो में विधायक संजय गोयल ने ...