रजनीश कुमार पाण्डेय, दिसम्बर 22 -- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार को एक 20 साल की युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। आशंका है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची क्राइम और एफएसएल की टीमों ने सबूत जमा किए। युवती के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार को एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को उसके पास से ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले है, जिससे उस...