मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- दिल्ली के प्रगति मैदान पर आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय मेले में मुरादाबाद का जलवा दिख रहा है। मुरादाबाद में पीतल से बने उत्पादों को खरीदने के लिए लोग उमड़ रहे हैं। पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार मुरादाबाद के उत्पादों की काफी अच्छी बिक्री होने की बात यहां के उद्यमियों की तरफ से सुनाई दे रही है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मुरादाबाद के शिल्पकार इकराम हुसैन समेत कई उद्यमियों ने प्रगति मैदान पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में अपने स्टाल लगाए हैं जहां वह पीतल से बने हस्तशिल्प के एक से बढ़कर एक डेकोरेटिव उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इकराम हुसैन ने बताया कि इस बार मेले में लोगों की जबरदस्त भीड़ है और मुरादाबाद के स्टालों पर जबरदस्त खरीदारी हो रही है। मुरादाबाद की खास नक्काशी के साथ बने उत्पादों के लिए लोगों...