राहुल मानव, नवम्बर 26 -- दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का गुरुवार को अंतिम दिन है। मेले के अंतिम दिन कई हॉल में विभिन्न राज्यों के पवेलियन में 30 फीसदी तक की छूट कई वस्तुओं पर मिलेगी। इस संबंध में भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के मुख्य प्रबंधक विवेकानंद विवेक ने बताया कि व्यापार में लोगों के हितों को देखते हुए कई हॉल और राज्यों के पवेलियन में कई उत्पादों में नागरिकों को 20 से 30 फीसदी की छूट मिलेगी। मेले के अंतिम दिन कई स्टॉल के दुकानदारों से और भी लुभावने ऑफर मिलने की संभावना है। झारखंड पवेलियन में दुकानदारों ने बताया कि मेले के अंतिम दिन ग्राहकों को हस्तशिल्प, लाख की चूड़ी, कॉटन और सिल्क के वस्त्र, धातु शिल्प, रागी आधारित खाद्य उत्पाद, और फ्यूजन ज्वेलरी की विस्तृत श्रृंखल...