लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- पत्नी की किडनी की बीमारी ठीक करने और सोने की ईंट देने के नाम पर दिल्ली के एक व्यापारी से साढ़े उन्नीस लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इस मामले में पुलिस जून 2025 में दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को ठगी का मास्टर माइंड बताया है। कोतवाली के मिर्जागंज गांव सहित पढ़ुआ थाने के सोठियाना गांव के कुछ जालसाज दूसरे राज्यों तक के लोगों से मोरपंखी, सोने की ईंट, फांसी की रस्सी और करामाती चावल व लोटा आदि के नाम पर ठगी करते रहते हैं। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि दिल्ली के व्यापारी नरेश जैन ने छह जून को मिर्जागंज गांव के इरफान और उसके अज्ञात गुरू के खिलाफ उनकी पत्नी की किडनी की बीमारी तंत्र-मंत्र से ठीक करने और सोने की ईंट देने का झांसा देकर 19.5 ...