लखीमपुरखीरी, जून 7 -- दिल्ली के एक व्यापारी से 19.50 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी युवक इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे मुखबिर की सूचना पर सिंगाही रोड पर मोटे बाबा स्थान से पकड़ा गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयोग की गई कार, पीली धातु की एक ईंट और पंद्रह हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। इरफान के खिलाफ संगीन धाराओं के दस मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसकी जानकारी देते हुए कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि दिल्ली के व्यापारी नरेश जैन ने गुरुवार को निघासन कोतवाली में मिर्जागंज गांव के इरफान और उसके अज्ञात गुरू के खिलाफ उनकी पत्नी की किडनी की बीमारी तंत्र-मंत्र से ठीक करने और सोने की ईंट देने का झांसा देकर साढ़े उन्नीस लाख की नकदी, घड़ी व अंगूठी ठग लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने उनको एक करोड़ रुपए मूल्य बताकर करीब एक किलो वजन की सोने ...