लखीमपुरखीरी, जून 27 -- गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब तीन महीने पहले दिल्ली के व्यापारी से ठगी करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। व्यापारी की पत्नी की किडनी तंत्र-मंत्र से ठीक करने के साथ ही उसे सोने की ईंट देने के नाम ठगों ने उससे साढ़े उन्नीस लाख रुपए झटक लिए थे। इसके एक आरोपी को पुलिस सात जून को जेल भेज चुकी है। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि दिल्ली के व्यापारी नरेश जैन ने छह जून को निघासन कोतवाली मिर्जागंज गांव के इरफान और उसके अज्ञात गुरू के खिलाफ उनकी पत्नी की किडनी की बीमारी तंत्र-मंत्र से ठीक करने और सोने की ईंट देने का झांसा देकर साढ़े उन्नीस लाख की नकदी, घड़ी व अंगूठी ठग लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने एक करोड़ रुपए कीमत बताकर करीब एक किलो वजन की सोने की नकली ईंट भी दी थी। व्यापारी से बार-बार संपर्क करके...