बागपत, जून 4 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर, बड़ागांव, सैदपुर कलां में वैज्ञानिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। किसानों ने उन्नत किस्म के बीजों का उपचार सीखा। विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत बागपत के कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के 12 वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम क्षेत्र में पहुंची। उन्होने किसानों को उन्नत किस्मों के बीज, रोग नियंत्रण, नई फसलों की तकनीकी समस्याओं के समाधान पर प्रशिक्षण दिया। डा. मंजुषा ने फल संरक्षण हेतु विशेष ट्रेप एवं थैलों के उपयोग के बारे में बताया। डा. मुकेश कुमार ने किसानों को बीज उपचार की विधियों से अवगत कराया। डा. नीरज कुमार ने धान की उन्नत किस्मों पर जानकारी दी। टीम में वैज्ञानिक डा. लक्ष्मीकांत, डा. विकास मलिक, डा. गोविंद शर्मा, डा. मधु बाला, डा. नीरज आदि ...