वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के वीडियोग्राफर ने सिगरा थाने में काशी विद्यापीठ के निकट स्थित श्रीकाशी इन होटल से दो महंगे कैमरे, सात लेंस, एक लैपटॉप बैग, कैमरा स्टैंड, कैमरे की बैट्री, चार्जर आदि चोरी होने का आरोप लगाया है। जुलाई की घटना में कोर्ट के आदेश पर सिगरा पुलिस ने सोनू नामक युवक, होटल मैनेजर एवं मालिक पर मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली के मेन रोड त्रिनगर निवासी अमन जैन ने शिकायत में बताया कि वह फोटोग्राफी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। उसे दो जुलाई की दोपहर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करनेवाले ने 6 जुलाई को वाराणसी में रिंग सेरेमनी की फोटोग्राफी का प्रस्ताव दिया। बुकिंग के दौरान आने-जाने का खर्च, रुकने की व्यवस्था एवं 25 हजार रुपये देने की बात तय थी। उसे पांच हजार रुपये दो जुलाई को उसने भेजे गए। पांच जुलाई को...