नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के शहरी विकास को लेकर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली के अंदर किफायती आवास, आधुनिक शहरी परिवहन व्यवस्था, विद्युत क्षेत्र में सुधार, सार्वजनिक स्थलों के पुनर्विकास, लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कन्वर्शन रेट, लैंड पूलिंग पॉलिसी और दिल्ली लैंड रिफॉर्म्स एक्ट 1954 जैसे जटिल व वर्षों से लंबित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि दिल्ली के नागरिकों को जल्द ही हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने पिछली सरकारों की अक्षमता के कारण उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए...