नई दिल्ली, मार्च 24 -- डीडीए की तरफ से पिछले साल मार्च में शुरू किए गए वासुदेव घाट पर अब आम नागरिकों को 50 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास लगभग 40 एकड़ में फैले वासुदेव घाट पर टिकट काउंटर में जाकर लोगों को प्रवेश के लिए टिकट लेनी होगी। 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 25 रुपये प्रवेश शुल्क तय किया गया है। मासिक तौर पर सामान्य नागरिकों के लिए 500 रुपये प्रवेश शुल्क तय किया है। 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 250 रुपये मासिक शुल्क देना होगा। विदेशी पर्यटकों के लिए हर दिन 200 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है।300 किलो की घंटी लगी हालांकि, मंगलवार और रविवार को शाम 5 बजे से सात बजे के दौरान यमुना आरती के समय प्रवेश नि:शुल्क है। इस घाट को पिछले साल लोगों के लिए शुरू किया गया था। इस घाट में तीन प्रवेश ...