नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 15 -- राजधानी दिल्ली अलीपुर इलाके एक वाटर पार्क में मस्ती करने गए एक सात साल के बच्चे की पूल में डूबने से मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने अब इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी पी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि परिजनों ने बिना पुलिस को बताए शव को दफना दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 7 वर्षीय बच्चा असद अपने परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहता था। वह शुक्रवार को अपने चाचा यामीन और बुआ के साथ सिंघु गांव के पास वाटर पार्क में गया था। पूल में मस्ती करने के दौरान बच्चा पानी में डूब गया। परिजनों द्वारा बच्चे को सोनीपत के कुंडली स्थित परम नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यासीन ने अपने भाई को बच्चे की मौत की सूचना दी थी। इसके बाद परिवार ने बच्चे के शव को घर ले जाकर दफना...