नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली के वसंत विहार इलाके से दुखद खबर सामने आई है। यहां के हनुमान मंदिर के पास दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसा की वजह भारी बारिश और जल भराव बताई गई है। मरने वालों की उम्र महज 10 और 9 साल है। दोनो बिहार के निवासी बताए गए हैं। पूरा मामला वसंत विहार के हनुमान मंदिर के पास का है। दीवार गिरने की घटना शाम पौने पांच बजे की तरफ हुई। जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले दोनों बच्चे दीवार के साथ लगी सीढ़ियों पर बैठे थे। दुर्घटना में जो दीवार गिरी है, वह डीडीए की है। तभी भारी बारिश और जल भराव के कारण दीवार ढह गई और दोनों बच्चे हादसे का शिकार हो गए। यह भी पढ़ें- 15 अगस्त 1947 को तिरंगा लाल किला पर नहीं, यहां फहराया गया था; जानिए पूरी कहानी यह भी पढ़ें- जहां सिर्फ भारत के PM फहराते हैं तिरंगा, लाल किले क...