नई दिल्ली, जुलाई 31 -- दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर के वक्त एक बच्चा सीवर में गिर गया जिसको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। स्थानीय लड़कों ने बच्चे के सीवर में गिरने की घटना को देखा और लोगों को जानकारी दी। मौके पर स्थानीय लोग और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं। खबर लिखे जाने तक बच्चे को सीवर से निकाला नहीं जा सका था। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर लगभग डेढ बजे वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र में एक पीसीआर कॉल मिली। इसमें कॉल करने वाले ने बताया कि एक नाबालिग लड़का खुले सीवर में गिर गया है। कॉल मिलते ही पुलिस अपने बीट स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर पहले से ही आईओ और आपातकालीन कर्मी मौजूद थे। पीसीआर स्टाफ ने बताया कि कुछ...