नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- भारत के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज शुक्रवार (07.11.2025) को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 11,000 लोग, 1,000 कारें और 300 बसों के आने की संभावना है। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान शहर के लोगों को भीड़भाड़ और जाम की परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक के लिए एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। जिसमें लोगों को कुछ मार्गों से बचकर जाने और यातायात निर्देशिका का पालन करने के लिए कहा गया है।इन रास्तों पर लागू रहेगा यातायात प्रतिबंध/डायवर्जन (आवश्यकता के आधार पर) - BSZ मार्ग, JLN मार्ग, MGM, IP मार्ग, विकास मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध लागू रहेंगे - सचिवालय...