दिल्ली, अप्रैल 16 -- दिल्ली में नई सरकार आते ही केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू कर दिया गया। इसके तहत कुल 10 लाख तक दिल्लीवालों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा 1139 आरोग्य मंदिर भी खोले जाने हैं। इसे लेकर आज रेखा सरकार ने अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। रेखा गुप्ता ने मीटिंग के बाद कहा कि दिल्लीवालों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड जल्द से जल्द मिलेंगे। इसके लिए सभी विधायकों को काम सौंपा गया है। पत्रकारों से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत (योजना) जिसे दिल्ली को सालों के इंतजार के बाद मिला है, उसे लागू करने के लिए, हमने आज एक बैठक की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कार्ड बनाए जाएं और जल्द से जल्द जनता तक पहुंचें। सभी विधायकों को यह काम सौंपा गया है। दिल्ली के हर कोने में खोले जाने वाले 1139 आरोग्य मंदिरों के स्थानों की ...